रिश्तों की गहराई यहां कौन नाप पाया है
#प्रतियोगिता
विषय:-रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
दो दिन में कहते सब कुछ अपना दो दिन में किया सब कुछ पराया है
रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
रूह से रूह तलक कहे जाने वाले रिश्ते
जुड़कर फिर कभी न टूट पाने वाले रिश्ते
यहां हमने बारी-बारी सब को आजमाया है
अब जान चुके हैं कौन यहां किसका कितना अपना कितना पराया है
सचमुच रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
जुड़ते हैं ऐसे रिश्ते चासनी की तार की तरह
और टूटते भी फिर उसी अंदाज में है बगीचे में खिले गुलाब की तरह
होता भी नहीं इन्हें दर्द जाने कैसा दिल पाया है
सचमुच रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
बरसों तक साथ रहने पर भी कोई समझ पाता नहीं किसी को
कैसे दो दिन के साथ में किसी ने समझने का दावा कर पाया है
सचमुच रास्तों की गहराई यहां कौन नाप पाया है
हमने भी माना था किसी को अपना
दो दिन के साथ में ही सजाया था एक सुंदर सपना
लगता था जान चुके हैं उसकी गहराई को पहचान चुके है
........
पर पूरी किताब के एक छोटे किस्से ने
पूरी जिंदगी की एक छोटे से हिस्से ने
वक्त की लहरों के छोटे से थपेड़े ने
बड़ी ही सादगी से हमें ये एहसास कराया है
कि सुबह की धूप में भुने रिश्तो को पकने के लिए शाम कि आंच जरूरी है
और गहराई चाहिए रिश्तो में तो वक्त का साथ जरूरी है
बिना वक्त के यहां कौन किसको ढूंढ पाया है
सचमुच रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
वैसे तो उसने मेरा पूरा साथ निभाया है
बिन देखे मुझे मेरे दिल का हाल हुबहू बताया है
और मेरे दर्द की दवा मुझसे पहले वो ढूंढ लाया है
ऐसे रिश्तो ने ही मेरी जिंदगी में अपना अलग मुकाम बनाया है
सचमुच रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
झूठी दुनिया सच्चे रिश्ते या सच्ची दुनिया झूठे रिश्ते कौन यहां भेद कर पाया है
कोई पल में तोड़ जाता तो कोई बरसो तक साथ निभाता है
लोगों को आपस में बांधने वाली डोरी रेशम का एक कच्चा धागा है
सचमुच रिश्तो की गहराइयां कौन नाप पाया है
कोई डूबा दिल के अंदर कोई ऊपर ही ऊपर से नौका पार लगाता है
रिश्तो के समंदर में प्यार कितना गहरा है यह कौन बता पाया है
रिश्तो की गहराई यहां कौन नाप पाया है
नाम:- कल्पनाओं की कवियत्री (PG)
स्वरचित रचना
Gunjan Kamal
05-Dec-2022 07:26 PM
बहुत खूब
Reply
Abhinav ji
02-Dec-2022 07:37 AM
Very nice👍
Reply
राजेश बनारसी बाबू
01-Dec-2022 08:45 PM
शानदार आपकी हर रचना का कोई जवाब नहीं
Reply